जीरो कैलोरी हीरो
पानी पीने से भूख मिटती है और नई ऊर्जा प्राप्त होती है - दोनों ही वजन घटाने की सफल पारी की कुंजियां है । तो दो गिलास पानी से दिन की शुरुआत करे । गुनगुने पानी में थोडा नींबू निचोड़कर लें । विटामिन सी पेट साफ करने में मदद करेगा । धीरे धीरे घूंट भरे । फिर तीन गिलास लेने शुरू कर दें । पूरे दिन मे 8 से 12 गिलास पानी अवश्य पिए ।
No comments:
Post a Comment