Friday, 15 July 2016

क्या बच्चे को जन्मघुट्टी या ग्राइप वाटर देना चाहिये ?

child care tipsजन्मघुट्टी देने के पीछे सोच यह है कि इससे बच्चे को उसकी पेट की तकलीफ जैसे गैस बनना , मरोड़ आना , दूध नहीं पचना आदि में सहायता मिलती है । लेकिन इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है एवम साथ ही यह देखा गया है कि जन्मघुट्टी से बच्चे को दस्त अधिक लगते है  । ऐसे ही ग्राइप वाटर में अल्कोहल होता है , जिससे बच्चे को कुछ समय के लिये नींद अवश्य आ जाती है , लेकिन यह बच्चे की तकलीफ का स्थायी हल नहीं होता है ।


Get more information Please click hare and Like this Fb page - https://www.facebook.com/My-Baby-Baby-Care-Classes-1592283140984884/

No comments:

Post a Comment